Noida Fire:धुआं-धुआं, थम गया ट्रैफिक; नोएडा के सेक्टर 32 में आखिर हुआ क्या?

a building on fire with smoke coming out of it
Noida Fire 

नोएडा सेक्टर 32 स्थित नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में बुधवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, तेज हवाओं के कारण आग तेजी बढ़ी. जिससे आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहा यातायात प्रभावित हुआ.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार दोपहर को सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड के उद्यानिक कचरे में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर कई गाड़ियों को भेजा गया, आग को बुझाने का काम जारी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *